“ये मेरी कविता” भावनाओं से भरी, खुशियों के रंगों से सजी एक इश्क की कहानी है। यह कविता अनकहे लफ्जों, खट्टे-मीठे लम्हों, और हर जज्बात को पिरोए हुए एक अनमोल धरोहर है।
ये मेरी कविता
भावनाओं से भरी
खुशियों के रंगो से सजी
एक इश्क का नाम है
ये मेरी कविता
कुछ अनकहे से लफ्जों को
कुछ खट्टे मीठे लम्हों को
हर जज़्बात को पिरोए हुए है
ये मेरी कविता
कुछ ने फसाना समझा
कुछ ने हकीकत जाना
हर ज़बान से गुज़री है
ये मेरी कविता
हर मज़हब से परे
किसी लकीर से न घिरे
आज़ाद बादलों सी है
ये मेरी कविता
कुछ रोकते मुझको
कुछ बातें बनाते
उनके हर सवाल का जवाब है
ये मेरी कविता